दिल्ली में 3 मई तक ये 4 इलाके रेड जोन से आ सकतें हैं बाहर

दिल्ली में 3 मई तक ये 4 इलाके रेड जोन से आ सकतें हैं बाहर

coronavirus update By May 3, these 4 areas in Delhi can come out from the Red Zone
Photo Source: Google

कोरोना वायरस को खत्म और फैलने से रोकने के लिए देशभर में दो बार लॉकडाउन किया गया. लॉकडाउन 2 भी 3 मई को खत्म होने वाला है. राजधानी दिल्ली में 3 मई तक कम से कम चार इलाकों के कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर आने की संभावना है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, रेड जोन में यदि अंतिम पॉजिटिव टेस्ट के बाद कम से कम चार हफ्तों के लिए भौगोलिक क्वारंटाइन क्षेत्र में कोई कोविड -19 मामले की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई और संपर्क में आए सभी लोगों ने 28 दिनों तक क्वारंटाइन का पालन किया है तो इन इलाकों में कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर किया जा सकता है.

ये कंटेनमेंट जोन हैं- आईपी एक्सटेंशन में मयूरध्वज अपार्टमेंट, मयूर विहार में वर्धमान अपार्टमेंट, कृष्णकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर-4 का सील वाला हिस्सा और दिलशाद गार्डन के चार ब्लॉक. पहले तीन कंटेनमेंट जोन पूर्वी दिल्ली राजस्व जिले के अंतर्गत आते हैं, जबकि चौथा इलाका शाहदरा राजस्व जिले के अंतर्गत आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *