Coronavirus: दिल्ली में SI का परिवार कोरोना संक्रमित, पुलिस कॉलोनी के तीन ब्लॉक सील

Coronavirus: दिल्ली में SI का परिवार कोरोना संक्रमित, पुलिस कॉलोनी के तीन ब्लॉक सील

Coronavirus: SI's family corona infected in Delhi, police blocks three blocks of colony

Corona Virus Live Update: दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस कॉलोनी के तीन ब्लॉक को सील कर दिया गया है. नॉर्थ वेस्ट जिले के डीएसपी की माने तो ब्लॉक- जी, एच और आई को सील किया गया. इस कॉलोनी में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर परिवार के साथ रहते हैं. हाल में ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

नॉर्थ वेस्ट जिले के डीएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की पत्नी एसएनजीपी हॉस्पिटल में काम करती हैं. पहले पत्नी को कोरोना हुआ, फिर सब इंस्पेक्टर को और फिर बेटे को. परिवार के 3 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 3 ब्लॉक को सील किया गया. बुधवार को भी दिल्ली पुलिस के दो जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

इस बीच दिल्ली में लगातार दूसरे दिन देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. 13 अप्रैल को जहां दिल्ली में 356 नए मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 14 अप्रैल को ये संख्या 51 रही और 15 अप्रैल यानि बुधवार को सिर्फ 17 नए मामले दर्ज किए गए. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना मरीजों का घटना यकीनन बढ़िया संकेत है.

मुंबई के बाद दिल्ली दूसरा शहर है, जहां कोरोना केस की तादाद सबसे ज्यादा था, हालांकि ये और बात है कि इसमें जमात से जुड़े लोगों की तादाद ज्यादा थी. गौर करें तो दिल्ली में कोरोना के 1578 मरीजों में 1080 स्पेशल केस हैं. यानी अगर मरकज नहीं होता तो दिल्ली में कोरोना केस की संख्या 500 से भी कम होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *