
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। जहाँ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं और पूरी दुनिया कोरोना वायरस से एक जंग लड़ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के चलते भारत में भी 21 दिनों के लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. जिससे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी और कई संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसी प्रकार जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए निरंकारी कॉलोनी दिल्ली स्थित संत निरंकारी मिशन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवा रहा है. निरंकारी मिशन निरंकारी और उसके आपपास के इलाकों में संक्रमण रोधी दवा का भी छिड़काव करवा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ अपनी दीदी संस्था की संस्थापक रीटा नैय्यर भी इस संकट के समय में लोगों को दूध की थैलियां दे कर उनकी मदद कर रहीं हैं. रीटा नैय्यर और उनकी संस्था के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा और लोगों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए कहा जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
इसी कड़ी में इंद्रा विकास कॉलोनी की चौकी में तैनात पुलिसकर्मी भी खाना लेने आने वाले सभी लोगों को संयम और अनुशासन के साथ भोजन लेने के लिए प्रेरित कर रहें हैं. सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सेवा भी कर रहें हैं. ताकि कोरोना वायरस से जंग जीती जा सके.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modi-cms-meeting-these-chief-ministers-including-kejriwal-demand-to-increase-lockdown/