महामारी के बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर की ‘गुड’ न्यूज

महामारी के बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर की ‘गुड’ न्यूज

Arvind Kejriwal shared 'good' news on Twitter amidst epidemic

Coronavirus Update: देशभर में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर एक अच्छी खबर शेयर की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हाल ही में 529 मीडिया कर्मियों के कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए.

दिल्ली में 3 मई तक ये 4 इलाके रेड जोन से आ सकतें हैं बाहर

जिसमें से सिर्फ 3 ही मीडिया कर्मियों ही पॉजिटिव पाए गए हैं. केजरीवाल ने कोरोना संक्रमित सभी लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि मीडिया का काम बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर इस महामारी के दौरान.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि 529 मीडिया कर्मियों में से केवल 3 ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं. आपका काम इस महामारी के दौरान बहुत महत्वपूर्ण है. जिन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

Delhi: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि बीते 22 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मीडिया कर्मियों के लिए एक अलग कोविड-19 टेस्ट सेंटर शुरू किए जाने की जानकारी दी थी. दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि प्रशासन लॉकडाउन के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया कर्मियों का टेस्ट करने के लिए एक स्पेशल कोविड-19 सेंटर स्थापित करेगा. कर्नाटक सरकार ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *