कोरोना वारियर्स को आज देश की सेना ने सलामी दी
सेना के तीनों क्षेत्र के जवानों ने दी सलामी
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी
सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना वारियर्स को आज देश की सेना ने सलामी दी है. सेना के तीनों क्षेत्र के जवानों ने कोरोना से लड़ने वाले कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की हैं.
दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल पर सेना ने पुष्प वर्षा के जरिए कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कोरोना वारियर्स जो दिन रात कोरोना वायरस की लड़ाई में लगे हुए है. सरहद के वीरों ने पुष्प वर्षा द्वारा उनका हौसला बढ़ाया. दिल्ली के कई अस्पतालों पर पुष्प वर्षा देखने को मिली. एलएनजेपी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में भी सेना ने सम्मान दिया है.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Delhi: Indian Air Force chopper showers flower petals on Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital to pay tribute to healthcare workers fighting against COVID19 pandemic pic.twitter.com/TLyYe2zYx4
— ANI (@ANI) May 3, 2020
INS Jalashwa in the Bay of Bengal saluting the #CoronaWarriors including doctors, nurses, other health workers, sanitation staff and police personnel fighting against the COVID19 pandemic. pic.twitter.com/OslZSCuATS
— ANI (@ANI) May 3, 2020
#WATCH IAF chopper showers petals on Rajiv Gandhi Government General Hospital in Chennai, to pay tribute to healthcare workers fighting COVID19 pandemic pic.twitter.com/e2fUQniyaY
— ANI (@ANI) May 3, 2020
बंगाल की खाड़ी में INS Jalashwa के जरिए उनका सम्मान किया जा रहा है.
नेवी की ओर से कोरोना के कर्मवीरों की सलामी दी जा रही है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/donald-trump-has-solid-evidence-said-coronavirus-came-from-chinas-wuhan-lab/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/ril-brought-53000-crores-rights-know-how-to-avail-53000-crore-rights-issue/