नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, जय प्रकाश ने सदर पहाड़गंज क्षेत्र की घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में बड़ी-बड़ी मार्किट होने के कारण काफी बड़ी संख्या में नागरिकों का आना जाना लगा रहता है।
अतः बचाव के उपायों से इस रोग से बचा जा सकता है इसलिए इस क्षेत्र में नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करना अत्यंत आवश्यक है। इस आवश्यकता को देखते हुए नागरिक हित में यह रैली निकाली गई जिसमें लोगों को हाथों की सफाई रखने तथा आँखों व नाक का संक्रमण से बचाने के उपायों से अवगत कराया।
जय प्रकाश ने बताया कि सभी मार्किट एसोसिएशन, रिहायशी संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों से जन सुविधाओं के बेहतर रखरखाव व संक्रमण रहित रखने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है। वे किसी भी रूप में संसाधन उपलब्ध करवाकर या नागरिकों की जागरूक कर इसमें प्रशासन का सहयोग दे सकते है। उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों को पत्र लिखकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर नागरिकों के हित में कार्य करने का अनुरोध किया है।