दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी घोषित
दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन्हें भी बंद रखने का फैसला लिया गया है।
आज 11 नए मामले, 73 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। इसमें 17 विदेशी शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार केरल 17, हरियाणा 14, महाराष्ट्र 11, दिल्ली 6, यूपी 11, राजस्थान तीन, तेलंगाना एक, लद्दाख तीन, तमिलनाडु एक,
जम्मू-कश्मीर एक, पंजाब एक और कर्नाटक में चार कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
कोरोना के चलते हवाई अड्डों पर घटी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या
नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि कारोनावायरस के चलते देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में कमी आई है तथा आगे इसमें और भी कमी हो सकती है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी, दयानिधि मारन और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में पुरी ने कहा कि देश में 30 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इन हवाई अड्डों पर रोजाना आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या औसतन 70 हजार थी जो कोरोनावायरस के मामले आने के बाद से घटकर 62 हजार रह गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संख्या घटकर 40 हजार तक हो सकती है।
हरियाणा में कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया गया
हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को घातक कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में कहा, कोविड-19 हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें में 38 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और छह रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश में 300 लोग निगरानी में
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने कह है कि आज कुल 300 रोगी निगरानी में हैं, किसी भी व्यक्ति की कोरोनावायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है।