कोरोना का खौफ: दिल्ली मेट्रो का ऐलान, एक सीट छोड़कर बैठें

कोरोना का खौफ: दिल्ली मेट्रो का ऐलान, एक सीट छोड़कर बैठें

Delhi Metro Administration has also made a big announcement. Metro has imposed certain restrictions. Also it is advisable to leave the seat. As a result of this, less congestion is being seen in the metro since Friday morning.

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद दिल्ली की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने भी बड़ा ऐलान किया है। मेट्रो ने कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं। साथ ही सीट छोड़कर बैठने की सलाह दी गई है। उसी का नतीजा है कि शुक्रवार सुबह से ही मेट्रो में कम भीड़ देखी जा रहा है।

दिल्ली रेल मेट्रो कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एहतियातन लोगों को मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठने की अपील की जा रही है। वहीं मेट्रो में सीमित संख्या में ही यात्रियों को अंदर जाने दिया जा रहा है। मेट्रो द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के जरिए बार-बार इसकी घोषणा भी की जा रही है।

  •  अगर जरूरी हो तभी करें सफर

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 200 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी अडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ जरूरी होने पर ही करें। इसके साथ ही मेट्रो में सफर करते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने को कहा गया है। इसके अलावा मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई है।

  •  एक मीटर की दूरी नहीं तो मेट्रो नहीं

मेट्रो की अडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री खड़े होकर यात्रा न करें। साथ ही बैठते वक्त भी यात्री बीच में एक सीट छोड़कर बैठें। इसके अलावा मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों की रैंडम थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है । खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो ने अपनी अडवाइजरी में कहा कि जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ होगी यानी जहां यात्रियों के बीच 1 मीटर की अपेक्षित दूरी नहीं होगी वहां मेट्रो नहीं रुकेगी। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों या कोरोना वायरस के लक्षण वाले यात्रियों को किसी भी मोड से यात्रा ना करने की सलाह दी गई है।

new Delhi. All possible steps are being taken to prevent corona virus infection. After the announcement of PM Narendra Modi, Delhi Metro Administration has also made a big announcement. Metro has imposed certain restrictions. Also it is advisable to leave the seat. As a result of this, less congestion is being seen in the metro since Friday morning.

Delhi Rail Metro Corporation (DMRC) is appealing for the precautionary people to leave one seat in the metro. At the same time, a limited number of passengers are being allowed inside the metro. It is also being announced repeatedly by Metro through the public address system.

‘Travel only if necessary’

Corona cases are increasing across the country. So far, 200 positive cases have been reported, out of which four people have died. In the advisory issued by the Delhi Metro, it has been said that passengers should use the metro only and only when necessary. With this, social distancing has been asked to be maintained even while traveling in the metro. Apart from this, an appeal has also been made to maintain a distance of at least 1 meter from each other while traveling in the metro or at the station.

Not a meter, not a metro

The advisory of the metro states that passengers should not stand and travel. Also, while sitting, passengers leave a seat in the middle. Apart from this, random thermal scanning of passengers traveling in the metro is also being done. The special thing is that the Delhi Metro in its advisory said that the stations where there will be a crowd of passengers i.e. where there will not be an expected distance of 1 meter between passengers, the metro will not stop. People infected with corona virus or travelers with symptoms of corona virus are advised not to travel in any mode.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *