Corona WhatsApp number :कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्प डेस्क नंबर

Corona WhatsApp number :कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्प डेस्क नंबर

Corona WhatsApp number :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर आप कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब तुरंत हासिल कर सकते हैं.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 195 हो चुकी है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते बंद जैसे हालात पैदा हो गए हैं. फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए एक नया हेल्प नंबर जारी किया है.

यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है. इस व्हाट्सएप नंबर पर आप कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब तुरंत हासिल कर सकते हैं. कोई भी शख्स 9013151515 पर व्हाट्सएप मैसेज करके फौरन जानकारी हासिल कर सकता है. मसलन, कोरोना संक्रमण के लक्षण क्या हैं, कोरोना वायरस की चपेट में आने पर क्या करें. कैसे मदद मिलेगी आदि.

कोरोना से जुड़े सवाल का इस तरह मिल रहा जवाब

इस बीच, भारत ने 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के उतरने पर एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वायरस के संक्रमण से पंजाब में पहले और देश में चौथे व्यक्ति की मौत हुई है. यह व्यक्ति मधुमेह और हृदय रोग जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहा था.

देर शाम विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक भारतीय की ईरान में मौत हो गई है जबकि इस वायरस से संक्रमित अन्य भारतीय नागरिकों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है. ईरानी सरकार उनका ध्यान रख रही है.

केंद्र सरकार ने राज्यों से निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का अनुरोध किया है. इनमें वे कर्मचारी शामिल नहीं हैं जो आपात एवं आवश्यक सेवाओं में काम करते हैं.

 

The Union Health Ministry has released a new help desk number. On this WhatsApp number, you can get the answer to any question related to Corona virus immediately.

Cases of corona virus infection in the country are increasing rapidly. The number of people infected with this virus has increased to 195. In order to prevent the spread of this epidemic, restrictions have been created in many states due to restrictions. Currently, the Union Health Ministry has issued a new help number to get information related to the corona virus.

Answer to every question will be found here

All steps are being taken to fight the corona virus. The Union Health Ministry has released a new help desk number. On this WhatsApp number, you can get the answer to any question related to Corona virus immediately. Any person can get instant information by messaging whatsapp on 9013151515. For example, what are the symptoms of corona infection, what to do if corona virus is affected. How would help etc.

This is the answer to the question related to Corona

In the meantime, India has banned all international commercial flights for a week from 22:30 pm on 22 March. The Union Health Ministry said that the virus has killed the first person in Punjab and the fourth in the country. This person was also facing diseases like diabetes and heart disease.

Late in the evening, the Ministry of External Affairs said that an Indian infected with the Corona virus has died in Iran, while treatment is being provided to other Indian citizens infected with this virus. The Iranian government is taking care of them.

The central government has requested the states to give the facility of private sector employees to work from home. These do not include employees who work in emergency and essential services.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *