कोरोना: एक घंटे में 25 बार से ज्यादा चेहरे को छूते हैं हम, ज्यादातर ये दो गलतियां करतें हैं लोग

 

Corona Live Update: कोरोना वायरस से बचने के लिए हम कितनी ही सावधानियों को अपना रहे हैं लेकिन इन सावधानियों के बीच कुछ बातें ऐसी हैं, जिसे हम नजरअंदाज कर बैठते हैं। जैसे, हम बार-बार हाथ तो धो रहे हैं लेकिन हम चेहरे को बार-बार नहीं धो पाते। ऐसे में हाथों की तुलना में चेहरे का ज्यादा ख्याल रखा जाना चाहिए क्योंकि हाथों को बार-बार धोया जा सकता है लेकिन चेहरे को नहीं। ऐसे में बार-बार चेहरे को छूना हमारे हाथों और चेहरे दोनों के लिए खतरनाक है।

  •  एक घंटे में 23 बार छूते हैं चेहरा

अतंरराष्ट्रीय मेडिकल पत्रिका एनसीबाआई में छपे एक शोध में खुलासा हुआ है कि हम हर घंटे लगभग 23 बार अपना चेहरा छूते हैं।कुछ लोग हर घंटे इससे ज्यादा बार भी चेहरे पर जाने-अनजाने हाथ फेर लेते हैं। इसी पत्रिका में की दूसरी शोध में बताया गया है कि हम एक घंटे 15 बार अपनी उंगलियों को नाक के भीतर ले जाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जाने-अनजाने 90 फीसदी लोग चेहरे, नाक, मुंह या आंखों को हर घंटे लगातार छूते हैं।

  • आपका हाथ कर रहा है मदद कोरोना वायरस फैलाने में मदद

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथों को अपने चेहरे से दूर रखना बहुत जरूरी है। दरअसल 80 फीसदी लोगों के हाथों में बैक्टीरिया या वायरस होता है, ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अपने उंगलियों से चेहरे को छूता है तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस घड़ी में बार-बार हाथों को धोते रहना ही बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

Corona Live Update: There are many precautions we are taking to avoid the corona virus, but among these precautions, there are some things that we ignore. Like, we are repeatedly washing hands but we are not able to wash face again and again. In this case, the face should be taken more care than the hands because the hands can be washed repeatedly but not the face. In such a situation, touching our face repeatedly is dangerous for both our hands and face.

Face touches 23 times in an hour

A research published in the international medical journal NCBI has revealed that we touch our face about 23 times per hour. Some people even turn their face unconsciously more often than every hour. The second research in the same journal states that we move our fingers inside the nose 15 times an hour. The most surprising thing is that 90% of people knowingly or unknowingly touch the face, nose, mouth or eyes every hour.

Your hand is helping spread the corona virus

Dr. Soumya Swaminathan, Chief Scientist of the World Health Organization (WHO), says that it is very important to keep hands away from your face to prevent the corona virus. Actually 80 percent of the people have bacteria or virus in their hands, so whenever a person touches the face with their fingers, the risk of infection increases. Dr. Swaminathan says that in this hour of corona virus infection, washing hands repeatedly is the most effective way of prevention.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *