सांचौर/ कर्मपाल सिंह, सत्यकेतन समाचार। राजस्थान अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंग पढियार भील सांचौर ने पुलिस थाना करड़ा में एसएचओ लालाराम को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया.
यह भी पढ़ें:- कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए सभी कोरोना योद्धा नहीं बल्कि फरिश्ते हैं – नरसिग पढियार
ताकि सभी कोरोना योद्धा सुरक्षित रह सके आदिवासी नेता भील ने पुलिस जवानों की रक्षा के हमें सभी नागरिकों राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रेम जगाने अवशयकता है. उनके हौसला अफजाई करने की अति जरूरत है कोरोना योद्धाओं का बहूमान भी करने आपने देश के कानून की पालना करें. इस मौके पर राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष बाबूराम, देवासी सरपंच पांचाराम राणा, वचनाराम मेघवाल, करड़ा बाबु, राणा उपस्थित रहे.