Punjab lockdown extension:  पंजाब में 4 घंटे की छूट के साथ 2 हफ्ते आगे बढ़ा लॉकडाउन, ये हैं शर्तें

Punjab lockdown extension: पंजाब में 4 घंटे की छूट के साथ 2 हफ्ते आगे बढ़ा लॉकडाउन, ये हैं शर्तें

Punjab lockdown extension:  पंजाब में 4 घंटे की छूट के साथ 2 हफ्ते आगे बढ़ा लॉकडाउन, ये हैं शर्तें
Punjab lockdown extension: पंजाब में 4 घंटे की छूट के साथ 2 हफ्ते आगे बढ़ा लॉकडाउन, ये हैं शर्तें

Punjab lockdown extension: कोरोना वायरस के देश और दुनिया की जंग जारी है. कोरोना से लड़ने के लिए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन को पंजाब में 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. देशभर में 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होना वाला है. उससे पहले ही पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के ध्यान में रखते हुए बड़े फैसले लिए है. पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ाने के साथ ही सुबह 7 से 11 बजे तक यानि की 4 घंटों के लिए छूट दी है. ताकि उद्योग और काम शुरू किए जा सकें.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्तों और पंजाब में लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन में सुबह 7 से 11 बजे तक छूट रहेगी. आर्थिक और विकास के मसले पर आगे राहत की घोषणा की जा सकती है.

बताते चलें कि पंजाब सरकार ने लॉकडाउन पर फैसले से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने विधायको के साथ वीडियों कान्फेंसिंग से बातचीत की. बातचीत में कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी. एक्सपर्ट कमेटी ने सिफारिश की थी कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी एरिया में सभी उद्योग, दुकानें व व्यापारिक संस्थान खोल देने चाहिए.

बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते राज्यों की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए पंजाब की कैप्टन सरकार ने अपनी ओर से कोशिशें तेज कर दी हैं.

पंजाब को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के नेतृत्व में 20 आर्थिक विशेषज्ञों की टीम गठित की है, जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गाइडेंस में काम करेगी.

इस 20 सदस्यीय टीम में अर्थव्यवस्था और उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञ होंगे. ये विशेषज्ञ राज्य सरकार को शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म एक्शन प्लान का सुझाव तो देंगे ही, इसके साथ ही वे नीतिगत सुझाव भी देंगे.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-update-hundreds-of-workers-gathered-in-hyderabad-tearing-down-of-social-distancing-stone-pelted-on-police/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/us-presidents-office-white-house-unfollowed-pm-modi-on-twitter-what-was-the-reason/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *