Corona virus live update: चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है. कोरोना वारयस को खत्म करने और फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर के देश कड़ी मश्कत कर रहे हैं. अब भारत ने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में चीन को पीछे छोड़ दिया है.
देश में कोरोना वायरस (Covid19) से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार (15 मई) को चीन से ज्यादा हो गई. कोविड-19 के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स में यह बात सामने आई है, जिसके मुताबिक रात करीब 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 85,546 है, जबकि चीन में यह 82,933 है.
यह भी पढ़ें:- World Bank: भारत को फिर मिला World Bank का साथ, देश को मिलेगा इतने अरब डॉलर का पैकेज
हालांकि मरने वालों की संख्या को देखा जाए, तो भारत अब भी चीन से काफी बेहतर है. देश में कोरोना से अब तक 2746 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं. चीन में इस बीमारी की वजह से कुल 4633 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/now-you-can-visit-kailash-mountain-mansarovar-only-from-your-country/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-restart-kya-lockdwon-4-mein-chalegee-delhi-metro/