दिल्ली: धीरपुर गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां, लोगों का लगा जमावड़ा

दिल्ली: धीरपुर गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां, लोगों का लगा जमावड़ा

Delhi: Social distancing in Dhirpur village, people gathered
Photo: Rohan Singh

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के धीरपुर गांव में सोशल डिस्टेंस और महामारी के दौरान बनाए गए अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं. दरअसल धीरपुर गांव में राशन की दुकान पर लोगों ने जमावड़ा लगा दिया है. राशन लेने आए लोगों ने राशन पहले लेने की ललक में ये भुला दिया की उन्हें सोशल डिस्टेंस भी रखना है.

गौरतलब हो कि धीरपुर गांव में एक दिन पहले ही एक विनोद नाम व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आपको बता दें कि विनोद ने कुछ दिन पहले एक निजी लैब से अपना कोरोना का टेस्ट करवाया था जिसमें उसे पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद शुक्रवार देर रात को उसे अस्पताल जांच के लिए भेजा गया. इसके साथ ही धीरपुर की जिस गली में लोगों एकजुट हो रहें हैं. उसी गली में कुछ दिन पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उनके परिवार सहित पूरी बिल्डिंग को कोरंटाइन किया हुआ है. और निगरानी भी रखी जा रही है.

Delhi: Social distancing in Dhirpur village, people gathered
Photo: Rohan Singh

लेकिन क्या करें है तो इंसान ही और वो भी आदत से मजबूर. दरअसल दिल्ली के धीरपुर गांव में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां राशन की दुकान के बाहर लोगों का जो जमावड़ा लगा. जैसे एक ही दिन में मिलेगा ले पाए तो सही नहीं तो कल या और दिनों तक आप राशन के बिना भुखमरी मरने वाले हैं.

सरकार, प्रशासन, जागरूक लोग, समाजिक संस्था सभी लोग दिनरात लोगों को जागरूक कर रहें है. सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक कर रहें हैं. लेकिन भई फिर वही बात हम तो इंसान है और वो भी आदत से मजबूर आप जागरूक करते रहिए हम उल्लंघन करते रहेंगे.

कई जगाहों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडाई जा रही है. तो कहीं लोग बेवजह घरों से बाहर घूम रहें हैं. तो कहीं मास्क का उपयोग नहीं कर रहें. इसको लेकर पुलिस भी सख्त नजर आई नियमों का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई.

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने 17 मई तक भारत में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इसके साथ केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहीं है. खास तौर पर सोशल डिस्टेंस और मास्क के लिए लोगों का कहा जा रहा. लेकिन लोगों को शायद अपनी और अपने परिवार की कोई फिक्र नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *