दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, निजामुद्दीन मरकज की जांच टीम भी कोरोना की चपेट में

दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, निजामुद्दीन मरकज की जांच टीम भी कोरोना की चपेट में

Corona virus update Delhi Police par corona ka kahar nizamuddin marakaj kee jaanch teem bhee korona kee chapet mein
Photo Source:- Google

Corona Virus Update: कोरोना वायरस को लेकर बरती गई लापरवाही में तबलीगी जमात प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी क्राइम ब्रांच के एक-एक कर पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं. संक्रमण का खुलासा होने के बाद जांच से जुड़ी टीम के करीबन सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जांच को आगे बढ़ाने के लिए अब क्राइम ब्रांच की दूसरी यूनिट के सदस्यों को इस जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है.

यह भी पढ़े़ं:- दिल्ली पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल अमित की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित

जांच टीम के पांच सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह माना जा रहा था कि इससे जांच पर असर पड़ेगा. लेकिन, जांच टीम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमने अपनी क्राइम ब्रांच की दूसरी यूनिट के कुछ और सदस्यों को इस जांच से जोड़ दिया है. हम पूरी एहतियात बरतते हुए इस मामले की तफ्तीश आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि संक्रमण का खतरा किसी अन्य पुलिसकर्मी तक नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़े़ं:- UP: Online class में छात्र ने पोस्ट की Porn फोटो, की अश्लील बातें

एम्स की झज्जर यूनिट भेजा गया : मरकज मामले की जांच में जुटी पुरानी टीम के जो पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें अब एम्स की झज्जर स्थित यूनिट में भर्ती कराया दिया गया है. पहले इन सभी का दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर इलाज शुरू किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *