
Corona virus up, सत्यकेतन समाचार : स्वास्थ्य मंत्री और गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंत्री ने बताया कि 17 मार्च को मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की उस बैठक में शामिल हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे थे। मंत्री का कहना है कि पूरी तरह से स्वस्थ हूं। लेकिन एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट किया है, कल सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेगी। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक होम आइसोलेशन में ही रहूंगा। वहीं, भाजपा नेता पंकज सिंह ने भी खुद को आइसोलेट किया गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह जी की मेडिकल रिपोर्ट आने तक सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं और सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूं और करूंगा। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि सरकार द्वारा दी जा रही सलाहों का अक्षरशः पालन करें।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/child-care-single-father-will-get-child-care-leave-in-railways-from-april/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-affected-countries-500-suspects-in-bhopal-many-missing/