कोरोना वायरस: इन प्राइवेट लैब में करा सकेंगे टेस्ट, यें होंगी शर्तें

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि भारत में संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए जितनी टेस्टिंग होनी चाहिए उतनी नहीं हो रही है।

इस बात को ख़ारिज करते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव कह चुके हैं कि देश में पर्याप्त टेस्टिंग हो रही है और भारत हर दिन 10 हज़ार टेस्ट करने में सक्षम है। आईसीएमआर के मुताबिक़ 24 मार्च सुबह 10 बजे तक 20,864 सैंपल टेस्ट किए गए।

डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव के मुताबिक़, “फ्रांस ने एक हफ़्ते में 10 हज़ार टेस्ट किए, ब्रिटेन ने 16 हज़ार, अमरीका ने 26 हज़ार, जर्मनी ने 42 हज़ार, इटली ने 52 हज़ार और साउथ कोरिया ने 80 हज़ार।

उन्होंने बताया कि फ़िलहाल भारत एक हफ़्ते में 50 से 70 हज़ार टेस्ट करने में सक्षम है और प्राइवेट लैब की मदद से इस क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है।

Corona virus cases are continuously increasing in India. It is feared that this number may increase further in the coming days. It is also being said that there is not as much testing to be done to detect infected people in India.

Dismissing this, Balaram Bhargava, Director General of the Indian Council of Medical Research, ie ICMR, has said that there is enough testing in the country and India is capable of doing 10,000 tests every day. According to ICMR, 20,864 sample tests were conducted on March 24 at 10 am.

According to Director General Balaram Bhargava, “France did 10 thousand tests in a week, Britain 16 thousand, America 26 thousand, Germany 42 thousand, Italy 52 thousand and South Korea 80 thousand.

He said that at present India is capable of 50 to 70 thousand tests in a week and this capacity can also be increased with the help of private labs.

कोरोना ट्रैकर (भारत)

  • Confirmed
    605
  • Recovered
    46
  • Deaths
    11

कोरोना ट्रैकर (विश्व)

  • Confirmed
    435,006
  • Recovered
    111,822
  • Deaths
    19625

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *