
Corona virus rumor, सत्यकेतन समाचार : चीन में कोरोना वायरस महामारी बन गया है। चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,788 हो गया। भारत में कोरोना वायरस के मामले भले ही सामने न आए हों लेकिन तरह-तरह की अफवाहें जरूर फैलाई जा रही हैं। कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना में भी अफवाहों का बाजार गर्म है।
बता दें कि लोगों ने अफवाह फैलाई है कि चिकन और अंडा खाने से कोरोना वायरस फैल रहा है। यह अफवाह इस हद तक फैल गई कि तेलंगाना के मंत्रियों को इस अफवाह को दूर करने के लिए उतरना पड़ा। मंत्रियों ने अफवाह दूर करने के लिए मंच से चिकन खाया और कहा कि कोरोना वायरस चिकन और अंडा खाने से नहीं फैलता है।
तेलंगाना के मंत्री केटी राम राव, एटेला राजेंद्र, तलासनी श्रीनिवास यादव और कई अन्य मंत्रियों ने हैदराबाद में शुक्रवार को मंच पर सामूहिक रूप से चिकन खाया। कोरोना वायरस चिकन या अंडे खाने से बिलकुल भी नहीं फैलता, न ही कोरोना का मुर्गियों से कोई संबंध है। दरअसल यह बातें उन्होंने चिकन एंड एग मेला के एक आयोजन में कहीं।
पॉल्ट्री उद्योग कोरोना वायरस पर फैली अफवाहों से बुरी तरह से प्रभावित है। गोदरेज एग्रोवेट के मुताबिक ग्रुप की पॉल्ट्री शाखा- गोदरेज टायसन फूड्स को भी कठिनाई आई है क्योंकि पिछले एक महीने में इनकी बिक्री में 40 प्रतिशत की भारी कमी आई है। इससे पहले कंपनी की हफ्ते भर में 6 लाख चिकन की बिक्री होती थी, जिसमें काफी गिरावट आई है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-india-has-enough-stock-of-medicine-do-not-panic-harshvardhan/