राशन की दुकान पर लोगों ने लगाया जमावड़ा
जहांगीरपुरी में अब तक 100 से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
जहांगीरपुरी को रेड जोन कर दिया गया है
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोशल डिस्टेंस और महामारी के दौरान बनाए गए अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं. दरअसल जहांगीरपुरी में राशन की दुकान पर लोगों ने जमावड़ा लगा दिया है. राशन लेने आए लोगों ने राशन पहले लेने की ललक में ये भुला दिया की उन्हें सोशल डिस्टेंस भी रखना है.
बता दे कि जहांगीरपुरी में अब तक 100 से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके कारण जहांगीरपुरी को रेड जोन कर दिया गया है. दरअसल दिल्ली के जहांगीरपूरी में नजारा देखने को मिला. जहां राशन की दुकान के बाहर लोगों का जो जमावड़ा लगा. जैसे एक ही दिन में मिलेगा ले पाए तो सही नहीं तो कल या और दिनों तक आप राशन के बिना भुखमरी मरने वाले हैं.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
सरकार, प्रशासन, जागरूक लोग, समाजिक संस्था सभी लोग दिनरात लोगों को जागरूक कर रहें है. सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक कर रहें हैं. लेकिन भई फिर वही बात हम तो इंसान है और वो भी आदत से मजबूर आप जागरूक करते रहिए हम उल्लंघन करते रहेंगे.
कई जगाहों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडाई जा रही है. तो कहीं लोग बेवजह घरों से बाहर घूम रहें हैं. तो कहीं मास्क का उपयोग नहीं कर रहें. इसको लेकर पुलिस भी सख्त नजर आई नियमों का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई.
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने 17 मई तक भारत में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इसके साथ केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहीं है. खास तौर पर सोशल डिस्टेंस और मास्क के लिए लोगों का कहा जा रहा. लेकिन लोगों को शायद अपनी और अपने परिवार की कोई फिक्र नहीं है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-update-bprp-to-contest-all-seats-in-bihar/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-update-excuses-continued-to-lock-the-lockdown-varun-arya/