Corona virus Update: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया है. यह महिला स्कूल टीचर थीं और फिलहाल जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की ड्यूटी पर तैनात थीं. नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने रविवार को उनकी मौत की जानकारी दी है. नॉर्थ एससीडी के सिविल लाइंस स्कूल में भी महिला टीचर.
यह भी पढ़ें:- भारत को मिली कामयाबी, अब X-Ray से होगी कोरोना मरीज की पहचान
राशन बांटने की ड्यूटी पर थी मृतक महिला टीचर. कोरोना वायरस से संक्रमित थी महिला टीचर जिसके बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 6542 हो चुकी है. इसमें 2020 ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं अबतक 73 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/first-hindu-selected-as-pilot-in-pakistan-air-force/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/maharashtra-police-par-korona-ka-kahar-ab-tak-786-javaan-corona-positive-saat-ki-huee-maut/