Corona Live: दुनियाभर के तकरीबन सभी देश कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। इससे देश की इकॉनमी पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया।
दास ने कहा कि आरबीआई ने रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। रेपो रेट 5.15 से घटाकर 4.45 कर दिया है। रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। दास की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे वक्त में हुई है, जब एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से देश के कई क्षेत्रों में असर पड़ा है। इकॉनमी को मजबूत बनाए रखने वाले हम निर्णय कर रहे हैं। आरबीआई ने सीआरआर में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इसके बाद यह तीन फीसदी पर आ गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट की वजह से इस बात की संभावना बढ़ रही है कि दुनिया का बड़ा हिस्सा मंदी की चपेट में आ जाए। दास ने कहा कि कच्चे तेल के दाम और मांग में कमी से मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति कम होगी। उन्होंने कहा, ‘मौद्रिक नीति समिति के चार सदस्यों ने रेपो दर में कटौती के पक्ष में जबकि दो ने विरोध मे मतदान किया।’
उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने अनिश्चित आर्थिक माहौल को देखते हुए अगले साल के लिए आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति के बारे में अनुमान नहीं लगाया जा रहा है। दास ने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति पर आरबीआई की कड़ी नजर बनी हुई है। नकदी बढ़ाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे।
इससे पहले गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज का ऐलान करते हुए बताया था कि गरीबों को तीन माह तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। वहीं, सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया कि ईपीएफ में पूरा योगदान सरकार देगी।
Corona Live: Almost all countries around the world are vulnerable to corona virus infection. This is also affecting the country’s economy. At such a time, Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das announced the reduction in repo and reverse repo rate in a press conference.
Das said that the RBI has cut the repo rate by 75 basis points. The repo rate has been reduced from 5.15 to 4.45. The reverse repo rate has been reduced by 90 basis points. Das’s press conference took place at a time when Finance Minister Nirmala Sitharaman announced a package of 1.70 lakh crores a day ago.
The RBI governor said that the Corona crisis has affected many areas of the country. We are taking decisions to keep the economy strong. The RBI has reduced the CRR by 100 basis points. After this it has come down to three percent.
In the press conference, the RBI governor said that due to the corona virus crisis, there is an increasing possibility that a large part of the world may go into recession. Das said that the reduction in crude oil prices and demand will reduce core inflation. He said, “Four members of the Monetary Policy Committee voted in favor of a cut in the repo rate while two voted in protest.”
He said that the Monetary Policy Committee did not anticipate the economic growth, inflation for the next year in view of the uncertain economic environment. Das further said that the RBI is closely watching the current situation. Every step will be taken to increase the cash.
Earlier on Thursday, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced the package, saying that the poor will be given free ration for three months. At the same time, giving big relief to the government employees, announced that the government will give full contribution to the EPF.