कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक बार फिर राज्यसभा चुनाव टाल दिए हैं। नई तारीखों का एलान जल्द ही होगा। इससे पहले भी राज्यसभा चुनाव इसी वजह से टाला जा चुका है। राज्यसभा की रिक्त हो रही 55 सीटों पर चुनाव होना था। हालांकि 37 सीटों पर उम्मीवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुए पहले भी इसे स्थगित किया गया था। आयोग ने 24 मार्च को चुनाव स्थगित करते हुए बताया था कि जल्द ही चुनाव की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
इससे पहले 25 फरवरी को आयोग द्वारा 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी। 18 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि के बाद दस राज्यों की 37 सीटों के लिए एक एक उम्मीदवार के नामांकन दर्ज होने के कारण इन सीटों पर बिना चुनाव कराए उक्त उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।