Corona vaccine: इस प्रोफेसर ने बनाया कोरोना का टीका

Corona Virus: Professor of Hyderabad University develops corona vaccine

Corona Virus Live Update: हैदराबाद यूनिवर्सिटी की बायोकेमिस्ट्री विभाग के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की प्रोफेसर डॉक्टर सीमा मिश्रा ने कोरोना वायरस से लड़ने वाला टीका विकसित किया है। उन्होंने सेल एपिटोप्स नामक टीके को तैयार किया है जो नोवल कोरोनो वायरस के सभी संरचनात्मक और गैर-संरचनात्मक प्रोटीनों के खिलाफ लड़ने में सक्षम है।

ये वैक्सीन छोटे कोरोन वायरल पेप्टाइड्स हैं, जो अणुओं की कोशिकाओं द्वारा उपयोग किया जाता है। इन वायरल पेप्टाइड्स को नुकसान पहुंचाने वाली कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता तैयार की जा सके।

कम्प्यूटेशनल सॉफ्टवेयर के साथ शक्तिशाली इम्यूनोइंफोर्मेटिक्स का उपयोग करते हुए डॉक्टर सीमा मिश्रा ने इन संभावित एपिटोप्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि पूरी आबादी को इसका टीका लगाया जा सकता है।

हैैदराबाद यूनिवर्सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने महज दस दिनों में इस वैक्सीन को बनाया है। अब सिर्फ इस टीके की टेस्टिंग होनी शेष है। टेस्टिंग के नतीजों के बाद सरकार की हरी झंडी मिलते ही इसे आम आदमी के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो कोरोना वायरस से लड़ने में ये भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

Corona Virus Live Update: Professor Seema Mishra of the School of Life Sciences, Department of Biochemistry, University of Hyderabad, has developed the corona virus-fighting vaccine. They have designed a vaccine called cell epitopes capable of fighting against all structural and non-structural proteins of the novel corono virus.

These vaccines are small coron viral peptides used by molecules of cells. Immunity can be designed to destroy the cells that damage these viral peptides.

Using powerful immunoinformatics with computational software, Doctor Seema Mishra has designed these potential epitopes in such a way that the entire population can be vaccinated.

While giving the information, Hyderabad University said that we have made this vaccine in just ten days. Now only this vaccine is yet to be tested. After the results of the testing, it will be made available to the common man as soon as the government gets the green signal. If everything goes well, it will be an important achievement of India in fighting corona virus.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *