लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से शराब और बीयर का उत्पादन शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार ने शराब उत्पादन करने वाली कंपनियों को इसकी अनुमति दे दी है. लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले करीब 3 हफ्ते से शराब का उत्पादन पूरी तरह से बंद था. हालांकि, शराब की रिटेल बिक्री कब शुरू होगी, इस बारे में फैसला होना बाकी है.
सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बारे में जल्द निर्णय ले सकती है. हाल में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे थे. इसमें सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करने के साथ शराब की बिक्री शुरू करने का सुझाव दिया गया था.