Corona Virus: कोरोना के चलते मध्य प्रदेश में हुई दूसरी मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इंदौर में जिस मृतक की उम्र पहले स्वास्थ्य विभाग ने 35 साल बताई थी और दावा किया जा रहा था कि देश में ये सबसे कम उम्र में कोरोना के चलते हुई मौत है, वो व्यक्ति 65 साल का है।
हालात ये हैं कि मेडिकल बुलेटिन में भी इसकी गलत जानकारी दी गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार भी मृतक की उम्र 35 साल है जबकि इस बात की पुष्टि देर रात हो गई कि मृतक की उम्र संबंधी जानकारी गलत दे दी गई है।
गौरतलब है कि अभी तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीडि़त दो लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें उज्जैन की रहने वाली एक महिला और इंदौर का एक व्यक्ति है।