नई दिल्ली। चीन में करॉनाचीन में करॉना वायरस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को वुहान शहर में इस वायरस के संक्रमण से एक नवजात की मौत हो गई। चीनी मीडिया में आई खबर के मुताबिक बच्चे ने जन्म के महज 30 घंटे के बाद ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करॉना वायरस के चलते यह सबसे कम उम्र में हुई मौत का मामला है। पिछले साल से अब तक इस वायरस की वजह से चीन में करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 24,324 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं।वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है।
गौर करने वाली बात है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने करॉना को वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर से करॉना वायरस की शुरुआत हुई और इसका सबसे ज्यादा कहर यहीं है।
उज्बेकिस्तान एयरवेज के मुताबिक, वुहान से 84 नागरिकों को निकाला जा रहा है। बता दें कि दुनियाभर के देश चीन में फैले करॉना वायरस के कहर के चलते अपने नागरिकों को वुहान से निकाल रहे हैं।