नई दिल्ली, Corona Live Update: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली में 22 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. देश-दुनिया में कोरोना वायरस (covid-19) का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. रविवार को बिहार (Bihar) के पटना और मुंबई में दो मौत के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 7 हो चुका है.
बिहार में पहली मौत के बाद हड़कंप की स्थिति है. कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में करीब 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें इटली (4800 से ज्यादा) में हुई हैं. चीन से आए इस वायरस से भारत में 341 से ज्यादा लोग संक्रमित है. ऐसे में एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।