Corona Virus Live Update, Live News : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार रात तक यहां 87 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) अनिल बैजल ने कहा है कि दिल्ली में 20 हजार से अधिक घरों को क्वारंटाइन घोषित किया गया है। उन्होंने पुलिस से इन घरों को सख्त निगरानी और उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करने को कहा है।
एलजी ने कोरोना वायरस को लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए भोजन वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैजल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव विजय कुमार देव और पुलिस कमिशनर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कोविड-19 को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की।
एलजी ने कहा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग को ठीक से लागू करने के लिए भोजन वितरण केंद्रों की संख्या मौजूदा 500 से बढ़ाकर 2500 करने का फैसला किया गया है। होम क्वारंटाइन की सख्ती से निगरानी हो रही है। होम क्वारंटाइन के लिए 20 हजार से अधिक घरों की पहचान की गई है।’