Corona Virus Live: राजधानी दिल्ली में लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) और गोविंद बल्लभ पंत (GB Pant) अस्पताल की ओपीडी सेवाएं चार अप्रैल से बंद रहेंगी। ये दोनों अस्पताल उन पांच केन्द्रों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा गुरुवार को की गई बैठक में यह फैसला किया गया।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आदेश में कहा गया कि एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में चार अप्रैल से ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया है। यह आदेश चार अप्रैल से लागू होगा। दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 293 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस के हालात पर जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि अभी तक देश और दिल्ली स्टेज 2 में है। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के कुल 293 मामले हैं। गुरुवार को मामलों में 141 की बढ़त हुई है, इसमें 12 मामले दिल्ली के थे और 129 मामले मरकज से जुड़े हुए थे। इन सभी 293 मामलों में से 182 मामले मरकज के हैं।