Corona Virus LIve : लक्षण दिखें तो घबराएं नहीं, इन नंबरों पर कॉल करें

Corona Virus LIve : लक्षण दिखें तो घबराएं नहीं, इन नंबरों पर कॉल करें
Corona Virus LIve : लक्षण दिखें तो घबराएं नहीं, इन नंबरों पर कॉल करें

Corona Virus LIve, सत्यकेतन समाचार : अगर आपके या परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सिरदर्द, बदन दर्द आदि दिखाई देते हैं. तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. हम यहां देशभर के कोरोना वायरस सैंपल सेंटर और हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं. इन्हें डायल करके पा सकते हैं मदद।

भारत में कोरोना के कहर को रोकने की कोश‍िशें काफी तेज हो गई हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थ‍िति है. ऐसे में एक आम नागरिक के तौर पर आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि नियमों का पालन करें. लॉक डाउन की स्थ‍िति में भी अगर आपके घर या आसपास किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों की तरफ से भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले से ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन हेल्प डेस्क के जरिए लोग 24 घंटे जानकारी अथवा मदद प्राप्त कर सकते हैं. यहां इन हेल्पलाइन नंबरों की पूरी सूची दे रहे हैं।

केंद्र सरकार के हेल्पलाइन नंबर

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर हेल्प डेस्क बनाया है. माय गव (MyGov) के हेल्प डेस्क के नंबर 9013151515 किसी भी वक्त वॉट्सएप से मैसेज कर जानकारी मांगी जा सकती है. 24 घंटे का एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

ये हेल्प लाइन नंबर हैं +91-11-23978046. एक टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1075 भी. आप ईमेल के जरिए भी सरकार से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी या सुझाव मांग सकते हैं. इसके लिए ncov2019@gov.in ईमेल आईडी जारी की गई है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-lockdown-lawsuits-are-being-filed-for-people-who-are-exiting-40-cases/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *