Corona virus Live: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को सात नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 193 हो गई है।
The global pandemic corona virus is wreaking havoc in the country. On Sunday, one person each died in Jammu and Kashmir, Gujarat and Maharashtra from Corona. The death toll from Corona in the country has risen to 25.
According to the data released by the Ministry of Health, the number of infected patients in the country has increased to 979. In this, 86 patients have become healthy or have been discharged from the hospital. At the same time, seven new cases were reported on Sunday in Maharashtra, the most affected state in the country. The number of patients in Maharashtra has increased to 193.