दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस कर्मियों को एक लाख की जगह अब मिलेंगे सिर्फ 10 हजार रुपए

Only 10 thousand rupees for corona-infected police personnel
Image source google

Delhi: दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्मियों को मिलने वाली राशि एक लाख रुपए से घटाकर 10,000 रुपए कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 250 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

Only 10 thousand rupees for corona-infected police personnel
Image source google

अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में 25-30 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस कल्याण सोसाइटी (Kalyan Society) से कर्मियों को एक-एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी और यह निर्णय लिया गया कि पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली राशि घटाई जाए. कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं और ऐसे मामलों में समान रूप से राशि वितरित होनी चाहिए. इसलिए राशि को एक लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया.’

Only 10 thousand rupees for corona-infected police personnel
कांस्टेबल अमित राणा (Image source google)

दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों का इलाज सरकारी अस्पताल में हुआ है और विभाग दवाई और उनके इलाज में मदद कर रहा है. इसी बीच कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कांस्टेबल (Constable) अमित राणा को सात लाख की जगह 10 लाख रुपये दिए गए हैं. दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी जिले के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल की मौत के बाद यह कदम उठाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *