Corona virus भारत के पास दवा का पर्याप्त स्टॉक, घबराएं नहीं: हर्षवर्धन

Corona virus भारत के पास दवा का पर्याप्त स्टॉक, घबराएं नहीं: हर्षवर्धन

Health Minister Dr. Harsh Vardhan

Delhi: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस (Corona virus) से डरने की जरुरत नहीं है। उन्होंने बताया कि देश में दवाओं की कोई कमी नहीं है। भारत, दवाओं के लिए चीन पर निर्भर नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में 21 हवाई अड्डों पर यात्रियों की अनिवार्य स्क्रीनिंग प्रक्रिया के तहत अब तक 2315 उड़ानों से आये 2,51,447 यात्रियों की अब तक जांच की गई। हवाईअड्डों के अलावा चीन से संपर्क वाले 77 छोटे बड़े बंदरगाहों पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के सेंपल टेस्ट के लिए देश भर में कार्यरत 15 प्रयोगशालाओं में अब तक 1756 सैंपल परीक्षण किये गये. इनमें सिर्फ तीन सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी है और 26 सेंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

हवाईअड्डों के अलावा छोटे-बड़े बंदरगाहों पर भी की जा रही यात्रियों की स्क्रीनिंग

भारत में दवाओं के लिये कच्चे माल की चीन से आपूर्ति, कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होने के कारण देश में दवाओं की कमी के सवाल पर डा. हर्षवर्धन ने कहा कि मंत्री समूह की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने आश्वस्त किया है कि देश में तीन महीने का दवाओं का पर्याप्त भंडार सुरक्षित है। उन्होंने कहा ‎कि अगले कुछ महीनों में चीन में हालात सामान्य नहीं होने पर भी भारत में दवाओं की आपूर्ति के लिये चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार ने स्थिति से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त वैकल्पिक इंतजाम कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *