Corona Live: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है साथ ही इससे मरने वालों की संख्या भी 10 हो चुकी है। जब लॉकडाउन के तहत लोग घरों में रहेंगे तो इस संक्रमण को नियंत्रित करने में भी निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ही गृह मंत्रालय की तरफ से एक अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जितनी भी पाबंदियां लगाई गई हैं, उन्हें सख्ती से लागू करवाने के लिए सभी राज्यों के डीजीपी की बैठक भी करवाई गई और निर्देश दिए गए कि जो भी इन पाबंदियों का पालन नहीं करेगा उनके ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सरकार ने लॉकडाउन करके बहुत सही कदम उठाया है लेकिन सब कुछ अकेले सरकार ही नहीं कर सकती। आम लोगों को भी सरकार का साथ देना होगा और खुद को एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोकना होगा।
Corona Live: The number of corona virus infections in India has crossed 500, as well as the number of people who died due to this has also increased to 10. When people live in homes under lockdown, it will definitely help to control this infection.
Punila Salila Srivastava, an official from the Ministry of Home Affairs, was also present during the press briefing of the Health Ministry. He informed that a meeting of the DGP of all the states was also held to strictly enforce all the restrictions imposed during the lockdown and strict steps would be taken against whoever does not abide by these restrictions.
The government has taken the right step by lockdown, but the government alone cannot do everything. Common people also have to support the government and prevent themselves from coming in contact with each other.