
सत्यकेतन समाचार: 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला था। कोरोना वायरस से देश में यह पहली मौत है। गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हुई है। वहीं भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 16 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। केरल और उत्तर प्रदेश से दो-दो मामले सामने आए हैं। एक-एक मामला दिल्ली और लद्दाख से सामने आया है।
सऊदी अरब से लौटा था मरीज
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने गुरुवार को ट्वीट किया कि कलबर्गी का जो व्यक्ति कोविड-19 का संदिग्ध मरीज था, उसके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। वह व्यक्ति सऊदी अरब से लौटा था और मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है।
महामारी रोग अधिनियम लागू करें राज्य
केरल में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 76 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। इनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई नागरिक है। इस बीच, कैबिनेट सचिव ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा दो के प्रावधानों को लागू करना चाहिए, ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों द्वारा जारी सभी परामर्श लागू हो सकें। भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 948 यात्रियों को निकाला है। इनमें 900 भारतीय और 48 अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं।
कोरोना को मात देने को हर स्तर पर प्रयास
कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्तर पर जहां संदिग्धों की पहचान कर उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है वहीं बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए कई राज्यों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूरी टीम लगाई गई है। इसके लिए कोरेनटाइन बेड आरक्षित किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में खुला निजी स्कूल सील
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को सरकारी आदेश की अवज्ञा कर छात्रों की जान संकट में डालने पर दक्षिण कश्मीर के एक निजी स्कूल को सील कर दिया। स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ संबंधित नियमों के तहत जांच भी बैठा दी गई है।
बिहार में 11 अधिकारियों की टीम करेगी मॉनीटरिंग
बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी की व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की पहल की है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में निदेशक प्रमुखों को तैनात करते हुए उन्हें इसका दायित्व सौंपा है। जबकि नेपाल-बिहार सीमा के सात जिलों में सात अपर निदेशकों को तैनात किया गया है। विमान सेवा पर भी इसका खासा असर पड़ा है।
उत्तर प्रदेश में 1093 कोरेनटाइन बेड आरक्षित
उत्तर प्रदेश में में कोरोना प्रभावित सात देशों चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, इटली, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन की यात्रा से वापस लौटे लोगों को 14 दिनों तक विभिन्न अस्पतालों में कोरेनटाइन बेड (आइसोलेशन के साथ अलग आरक्षित किए गए विशेष बेड) पर भर्ती किया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में 1093 कोरेनटाइन बेड आरक्षित किए गए हैं। शुक्रवार से उप्र के एयरपोर्ट पर आ रहे विदेशी व भारतीय लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू होगा। सऊदी अरेबियंस एयरलाइंस का 300 सीटों वाला ए-330 कैटेगरी का एयरक्राफ्ट एसवी-890 जेद्दा से लखनऊ के बीच 14, 17,19, 22, 24, 26, 29 और 31 मार्च तक निरस्त रहेगा। यह विमान लखनऊ से जेद्दा भी रवाना नहीं होगा।