नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना के खौफ के कारण दिल्ली के कई मार्केट सूने हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस के सभी रेस्तरां और बार बंद हो जाएगे। कोरोना के खौफ के कारण यहां के संचालकों ने खुद ही यह फैसला किया गया है। कनॉट प्लेस में करीब 200 बार और रेस्तरां हैं जहां हर शाम को लोगों की खूब भीड़ जमा होती है। बीते कुछ दिनों से लोगों में कोरोना का खौफ इस कदर है कि वह अपने घरों से बेवजह नहीं निकल रहे हैं। सरकार हर स्तर पर लोगों को जागरुक कर रही है। लोगों से अपील भी की जा रही है आप सतर्क रहे और जहां तक संभव हो बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। बता दें कि दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, नाइट क्लब, आंगनबाड़ी, जिम, और स्पा सेंटर 31 मार्च तक बंद हैं।
new Delhi. Due to the fear of Corona, many markets of Delhi are listened. All restaurants and bars in Connaught Place in Delhi will be closed. This decision has been taken by the operators here due to the fear of Corona. There are around 200 bars and restaurants in Connaught Place where a large crowd of people gather every evening. For the past few days, the fear of Corona among the people is such that they are not leaving their homes unnecessarily. The government is making people aware at all levels. Appeal is also being made to the people. You should be cautious and as far as possible do not get out of needless houses. Explain that schools, colleges, cinemas, night clubs, anganwadis, gyms, and spa centers in Delhi are closed till 31 March.