कोरोना वायरस हुआ आर्सेनल के मुख्य कोच अर्टेटा और चेल्सी के हडसन को

कोरोना वायरस हुआ आर्सेनल के मुख्य कोच अर्टेटा और चेल्सी के हडसन को

Corona virus caused Arsenal head coach Arteta and Chelsea's Hudson

नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के मुख्य कोच मिकेल अर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है। आर्सेनल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने अपना लंदन कॉलनी ट्रेनिंग सेंटर बंद कर दिया है।

अर्टेटा ने कहा, ‘यह काफी निराशाजनक है। अच्छा नहीं महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराए और मेरे कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। जब निदेर्श मिलेगा, तब मैं काम पर लौटूंगा।’ दूसरी ओर, चेल्सी ने कहा है कि कैलम ने सोमवार को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाए थे और तब से वो एहतियात के तौर पर ट्रेनिंग पर नहीं आ रहे हैं।

इस बीच, लीसेस्टर सिटी के कुछ खिलाड़ियों के अंदर भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं और इस कारण इन्हें बाकी की टीम से अलग कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *