CoronaVirus: पूरी दुनिया और भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना (corona virus)खतरा बढ़ता ही जा रहा है। आज सुबह ही नोएडा में कोरोना संक्रमित नया मरीज सामने आया है। यह नोेएडा के सेक्टर 74 का रहने वाला है। इसकी ट्रवेल हिस्ट्री फ्रांस की है।
नोेएडा सेक्टर-74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोसायटी सील करने का आदेश दे दिया है।