कोरोना वायरस: कॉलोनियों को सेनेटाइज करे प्रशासन: राजबीर कटेवड़िया

Corona Virus: Administration to Sanitize Colonies: Rajbir Katevadia

बुराड़ी, सत्यकेतन समाचार। ‘दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संकट पैर पसार रहा है। जहाँ-जहाँ कोरोना संदिग्ध मिल रहे हैं, उन इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है। बुराड़ी में भी कोरोना संदिग्धों के कई मामले सामने आए हैं। इसलिए प्रशासन को बुराड़ी की कॉलोनियो को भी सेनेटाइज कराना चाहिए।’ बुराड़ी के कमल विहार ए-1 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजबीर कटेवड़िया ने यह मांग की।

  •  बुराड़ी में बहुत सी कॉलोनियों में मिले हैं कोरोना संदिग्ध

राजबीर कटेवड़िया ने कहा कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों एमसीडी के सफाईकर्मियों ने भी कॉलोनियों में साफ-सफाई बंद कर दी है। इसके चलते कॉलोनियों में गंदगी फैली हुई है। नालियां गंदगी के चलते या तो जाम हो गई हैं या कुछ जगह ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही हैं। इससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। इन्हें तुरंत साफ कराना जरूरी हो गया है। लेकिन निगम पार्षद को इसकी सुध ही नहीं है।

  •  लॉकडाउन के चलते नहीं आ रहे एमसीडी सफाईकर्मी

उन्होंने कहा कि जहां भी कोरोना संदिग्धों के मामले सामने आ रहे हैं, उन कॉलोनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में बुराड़ी की कॉलोनियों में भी कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं। वहीं कमल विहार की बात करें तो यहां तमाम विदेशी, खासतौर पर नाइजीरियन और अफ्रीकी लोग किराए पर रह रहे हैं। ऐसे में कमल विहार समेत बुराड़ी की अन्य तमाम कॉलोनियों को भी जल्द से जल्द सेनेटाइज किया जाना जरूरी है ताकि यहां कोरोना का प्रभाव बढ़े नहीं। इन विदेशियों की कोरोना जांच भी की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *