कोरोना वायरस: दिल्ली में BJP को लगा झटका, कोरोना से पार्टी नेता संजय शर्मा की मौत

कोरोना वायरस: दिल्ली में BJP को लगा झटका, कोरोना से पार्टी नेता संजय शर्मा की मौत

Corona virus: a setback to BJP in Delhi, death of party leader Sanjay Sharma from Corona
Photo Source: Google

कोरोना वायरस: दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली इकाई से जुड़े संजय शर्मा का कोरोना वायरस से निधन हो गया. वह दिल्ली में पार्टी की एक कमेटी के अध्यक्ष थे. लॉकडाउन के बाद से वह दिल्ली में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे थे कि इस बीच वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:-  Top Ten Countries : इन 10 देशों में पाए गए सबसे अधिक कोरोना केस

दिल्ली भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने संजय शर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना काल में सेवा करने वाले बीजेपी दिल्ली के समिति अध्यक्ष संजय शर्मा का कोरोना के कारण निधन हो गया है. प्रभु से प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.” वहीं, दिल्ली भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने भी संजय शर्मा के निधन पर दुख जताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *