Corona Virus: 10 साल की अर्शिया ने सीएम राहत कोष में दिए 10 हजार रुपये

Arshiya of 10 years gave 10 thousand rupees in CM Relief Fund

Corona Virus: चेस की खिलाड़ी अर्शिया दास ने कोरोना को चेक-मेट करने की जिम्मेदारी उठाई है। 10 वर्ष की अर्शिया दास ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपये का दान दिया है। इस पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अर्शिया को धन्यवाद दिया है। सीएम बिप्लब कुमार देब ने लिखा, ‘मैं त्रिपुरा की इस चेस मास्टर अर्शिया दास को उनके 10000 रुपये के दान के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष में यह योगदान दिया है।’ सीएम के इस ट्वीट पर अर्शिया के पिता पुरनेंदु दास ने उन्हें धन्यवाद कहा है। वहीं, पुरनेंदु दास के ट्विटर हैंडल पर अर्शिया दास का एक विडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रही हैं। अर्शिया ने कहा ‘मैं कहना चाहती हूं कि सब घर पर रहें। थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहें। रास्ते में कहीं भी थूकें न, मास्क पहनें और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।’

सीएम बिप्लब कुमार देब ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख का दान किया। सीएम खुद दूसरे राज्यों के संपर्क में हैं और वहां फंसे त्रिपुरा के लोगों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं। त्रिपुरा के लोगों ने भी लॉकडाउन को पूरी गंभीरता से लिया है और बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बता दें किअर्शिया दास साल 2019 में उज्बेकिस्तान में हुए एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। उनके पिता पुरनेंदु दास बीएसएनल में कर्मचारी हैं और मां अर्निशा नाथ दास गृहिणी हैं। ग्रैंडमास्टर विश्नानाथन आनंद को अपना आदर्श मानने वाली अर्शिया एकदिन आनंद की तरह ही चेस की महान खिलाड़ी बनना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *