कर्मपाल सिंह, सत्यकेतन समाचार। अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी एवं ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंग पढ़ियार भील ने सांचौर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विभिन्न समाज के असहाय अपंग विधवा जरूरतमंद दिव्यांग परिवारों को खाद्य सामग्री के राशन किट वितरण किए.
जिसमें 10 राशन किट बांटे गए इस मौके पर पढ़ियार ने लोगों को कोरना वायरस की जानकारी देते हुए कहा की प्रशासन का सहयोग करें व घरों से बाहर ना निकले व सावधानी बरतें. इस मौके निबाराम कंपाउंडर केरिया, कैलाश कुमार आदि उपस्थित रहे. अभी तक जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 735 राशन किट व 650 मास्क बांटे जा चुके हैं.