कोरोना वायरस: शाहीन बाग में रविवार से 1 प्रदर्शनकारी सिर्फ 4 घंटे ही देगा धरना

Corona Virus 1 protester will picket only 4 hours from Sunday in Shaheen Bagh

नई दिल्ली। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में पिछले तीन महीने से चल रहे प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने कोरोनावायरस की मौजूदा परिस्थिति में फैसला किया है कि किसी भी प्रदर्शनकारी को अब चार घंटे से ज्यादा प्रदर्शन स्थल पर बैठने की इजाजत नहीं होगी।

प्रदर्शनकारियों ने एजेंसी को बताया कि कोरोना वायरस महामारी की बढ़ती समस्या के कारण रविवार से यहां आने वाला कोई भी प्रदर्शनकारी सिर्फ चार घंटे ही धरना स्थल पर रहेगा, और उसके बाद वह यहां से चला जाएगा। यह व्यवस्था रविवार से लेकर कोरोना वायरस की समस्या समाप्त होने तक या कानून वापस होने तक जारी रहेगी।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान धरना स्थल पर माइक से किसी तरह की कोई घोषणा नहीं होगी। प्रदर्शनकारियों ने यह भी फैसला किया है कि प्रदर्शन स्थल पर बच्चे और बुजुर्ग मौजूद नहीं होंगे, और विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *