कोरोना वायरस: जनवरी से मार्च तक विदेश से भारत लौटे 15 लाख सैलानी, बढ़ा ख़तरा !

कोरोना वायरस: जनवरी से मार्च तक विदेश से भारत लौटे 15 लाख सैलानी, बढ़ा ख़तरा !

Corona Virus Live Update: कोरोना के संक्रमण से हर कोई चिंतित है। अभी तक के मामलों पर गौर करें तो डॉक्टरों का कहना है कि COVID-19 पॉजिटि उन्हीं में पाया गया है, जो हाल में विदेश से लोटे हैं। इस वायरस के फैलने के बाद 15 लाख से अधिक यात्री भारत वापस आए हैं, जिन्हें निगरानी में रखने की बात लगातार कही जा रही है।

इस बीच कैबिनेट सचिव ने चिंता जताते हुए कहा है कि राज्यों के द्वारा विदेश से लौटे 15 लाख यात्रियों निगरानी में कमी प्रतीत हो रही है।

कैबिनेट सचिव ने राज्यों से कहा है कि विदेश से लौटे सभी यात्रियों की निगरानी में कमी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने की सरकार की कोशिशों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। कैबिनेट सचिव ने राज्यों से कहा है कि 8 जनवरी से 23 मार्च के बीच विदेश से 15 लाख यात्री भारत आए, उन सभी की निगरानी करने की जरूरत है।

Corona Virus Live Update: Everyone is worried about Corona infection. If we look at the cases so far, the doctors say that the COVID-19 positive has been found only in those who have recently returned from abroad. More than 1.5 million passengers have returned to India after the outbreak of the virus, which is constantly being said to be kept under surveillance.

Meanwhile, the Cabinet Secretary has expressed concern that there seems to be a decrease in the surveillance of 1.5 million passengers returned from abroad by the states.

The cabinet secretary has told the states that the lack of monitoring of all passengers returned from abroad could severely affect the government’s efforts to stop the spread of corona virus infection. The cabinet secretary has told the states that between January 8 and March 23, 15 lakh passengers from abroad came to India, all of them need to be monitored.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *