
Corona update, सत्यकेतन समाचार : कोरोना महामारी का कहर दुनियाभर में जारी है. इस महामारी के चलते सभी देशो ने लॉकडाउन घोषित किया हुवा है जिस वजह से सभी घर में बंद है. कई देशो में इस की वजह से हजारो जाने जा चुकी है. ऐसे में एहतिहात के तौर पर सभी देशो की सरकारे संदिग्ध लोगों को क्वारंटीन कर रही हैं. लोग खुद भी शंका होने मात्र से अपने आपको क्वारंटीन कर रहे है ताकि यह वायरस उनके जरिए कहीं और ना फैले.
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के 50 दिन पूरे होने जा रहे हैं. लॉकडाउन का तीसरा चरण 28 अप्रैल को लागू कर दिया गया था., जिसकी अवधि 3 से 17 मई तय की गयी.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवी बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना की किस इस जंग पर चर्चा करेंगे. आज पीएम मोदी एवं राज्यों के मुख्यमंत्रि लॉकडाउन-2.0 के बाद बिगड़े हालातो पर बात करेंगे. और कोरोना से इस जंग में जित हासिल करने के लिए कई अहम फैसले लेगे. यह चर्चा आज दोपहर तीन बजे होगी. जिसमे प्रधानमंत्री, सभी राज्य के मुख्यमंत्रि के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rail-will-start-from-may-12-ticket-booking-will-start-from-4-pm-tomorrow/
बताया जा रहा है. यह चर्चा पिछली बैठकों से अलग होगी. इस बार दो सेशन होंगे, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा. पिछली बैठकों में समय कम होने के कारण सभी मुख्यमंत्री अपनी बात नहीं रख पाते थे. आज ये बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जो पहले शाम 5.30 बजे तक चलेगी.
उसके बाद करीब तीस मिनट का ब्रेक होगा, जिसके बाद फिर बैठक शुरू होगी और यह चर्चा जबतक चलेगी जबतक सभी मुख्यमंत्री अपनी बात नहीं रख लेते. बताया जा रहा है कि इस चर्चा के लिए करीब 6 घंटे का वक्त निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/india-got-success-now-x-ray-will-identify-corona-patient/