Corona Update: किसी जगह पर कितनी देर तक रहता है कोरोना वायरस

Corona Update: किसी जगह पर कितनी देर तक रहता है कोरोना वायरस

Corona Virus Live update: अब पूरी दुनिया में सार्वजनिक जगहों पर एक जैसी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. लोग अपनी कोहनी से दरवाजे खोलने की कोशिश कर रहे हैं. कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए इलाक़ों में वर्कर्स को प्रोटेक्टिव कपड़े भेजे जा रहे हैं. ये टीमें प्लाज़ा, पार्कों और सड़कों पर डिसइन्फेक्टेंट्स (इनफ़ेक्शन को रोकने वाली दवाइयों) का छिड़काव करती हैं.

फ़्लू जैसे दूसरे रेस्पिरेटरी वायरस की तरह से ही कोविड-19 भी इससे संक्रमित शख़्स के छींकने या खांसने के जरिए मुंह और नाक से निकलने वाली पानी की बूंदों से भी फैल सकता है.

एक बार की छींक से 3,000 बूंदें तक पैदा हो सकती हैं. ये कण दूसरे लोगों पर, उनके कपड़ों या उनके इर्द-गिर्द सतह पर गिर सकते हैं. हालांकि, कुछ छोटे पार्टिकल्स हवा में भी रह सकते हैं.

इस बात के भी कुछ प्रमाण हैं कि यह वायरस ज़्यादा लंबे वक़्त तक मल पर टिक सकता है, ऐसे में टॉयलेट होकर आने वाला कोई शख़्स अगर अच्छी तरह से अपने हाथ नहीं धोता है तो इससे वो अपनी छुई जाने वाली दूसरी किसी भी चीज़ को संक्रमित कर सकता है.

सार्स और मर्स जैसे दूसरे कोरोना वायरस पर हुए कुछ अध्ययनों में पता चला था कि ये मेटल, ग्लास और प्लास्टिक पर नौ दिन तक जीवित रह सकते हैं. कम तापमान में कुछ वायरस 28 दिन तक टिके रह सकते हैं. कोरोना वायरस को ख़ासतौर पर इस बात के लिए जाना जाता है कि यह अपने अनुकूल माहौल में मज़बूती से टिका रहता है.

Corona Virus Live update: Now similar pictures are appearing in public places all over the world. People are trying to open doors with their elbows.

Protective clothes are being sent to workers in the areas worst affected by the Corona virus. These teams sprinkle disinfectants (medicines that prevent infection) on plazas, parks and streets.

Like other respiratory viruses like flu, Kovid-19 can also spread by water droplets coming out of the mouth and nose through sneezing or coughing of the infected person.

A single sneeze can cause up to 3,000 drops. These particles can fall on other people, on their clothes or around them. However, some small particles may also remain in the air.

There is also some evidence that this virus can stick on the stool for a long time, so if a person coming to the toilet does not wash his hands well, then it infects any other thing he has touched. Can do.

In some studies on other corona viruses such as SARS and Mars, it was found that they can survive up to nine days on metal, glass and plastic. Some viruses may persist for up to 28 days in low temperatures. The corona virus is particularly known for its persistence in a friendly environment.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *