आजादपुर सब्जी मंडी गेट पर कोरोना टेस्टिंग मोबाइल वैन से की कोरोना की जांच

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अधिक से अधिक कोरोना टेस्टिंग करवाई जा रही है. दिल्ली सरकार कोरोना टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग के सेंटरों की संख्या भी बढ़ा रही है।

कोरोना टेस्टिंग मोबाइल के माध्यम से गली-गली और मोहल्लों में जाकर कोरोना की जांच की जा सकती है। वहीं, शनिवार को दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के भडौला गांव के नजदीक आजादपुर सब्जी मंडी गेट पर कोरोना टेस्टिंग मोबाइल वैन से सब्जी मंडी में आने जाने वाले लोगों की कोरोना की जांच की गई।