Corona Report सत्यकेतन समाचार : दिल्ली की जनता के लिए आई राहत की खबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुछ समय से तबीयत ख़राब चल रही थी । जैसे हे उन्हें गले में दर्द और बुखार जैसी समस्या उत्त्पन होने लगी वैसे हे उन्हें चिंता होने लगी कि यह कोरोना तो नहीं ? इसी लिए उन्होंने मंगलवार सुबह कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिया। तथा आज उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है हालांकि, ‘आप’ या मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री ने हल्के बुखार और गले में खराश और दर्द होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
Corona positive case : जुलाई अंत तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस होने की संभावना
सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में कफ है, इसीलिए मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं।
हालांकि अब तक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 पर पहुंच गई है। इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। 17,712 एक्टिव मरीज अब भी दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, अभी तक कोरोना से दिल्ली में 874 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।