
Corona Prices in Mandi, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली की सभी थोक मंडियां लॉकडाउन के बीच सामान्य रूप से चल रही हैं। सब्जियों और फलों के दाम सामान्य हैं, लेकिन खुदरा मार्केट में सब्जियों की कीमत मंडी की अपेक्षा बहुत अधिक है। आलू-प्याज को छोड़ दिया जाए तो खुदरा मार्केट में हरी सब्जियों की कीमत आसमान की ओर है। इस संबंध में खुदरा कारोबारियों का कहना है कि बंद के दौरान उन्हें मंडी से सब्जियां लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर लोग रोजमर्रा के लिए सोमवार को सब्जी खरीदने स्थानीय मंडी पहुंचे। यहां आलू और प्याज को छोड़कर अन्य सभी सब्जियां उन्हें काफी महंगे दाम पर मिलीं। आजादपुर मंडी में आलू के दाम 12 से 20 रु प्रति किलो हैं, जबकि खुदरा मार्केट में यह 30 रु प्रति किलो बिक रहा है। ऐसा ही कुछ हाल प्याज के दाम के साथ भी है। आजादपुर मंडी में प्याज 10 से 25 रुपये के बीच है तो खुदरा मार्केट में इसका दाम 40 रु किलो है। इसे सब्जी विक्रेता सामान्य मानते हैं। आजादपुर मंडी के कारोबारी मुकेश सोनकर का कहना है कि मंडी और थोक बाजार सामान्य हैं। कुछ सब्जियों की आवक कम होने की वजह से उनके दाम में बढ़ोतरी हुई है। इन सब्जियों में परवल, शिमला मिर्च, भिंडी, करेला, मूली, बींस आदि हैं। खुदरा बाजार में इन सब्जियों के दाम काफी अधिक हैं।
ये भी पड़े – शोधार्थियों ने खोजीं 70 ऐसी दवाएं जो कोरोना के रोगियों के उपचार में हो सकती हैं उपयोगी
http://l1e.d8f.myftpupload.com/researchers-have-discovered-70-such-drugs-that-may-be-useful-in-the-treatment-of-corona-patients/