
Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर घराने में कोरोना ने दस्तक दे दी है. फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बोनी कपूर के मुंबई स्थित घर में काम करने वाला नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 23 वर्षीय चरण साहू नाम का यह नौकर फिल्ममेकर के घर में ही रहता है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने अपने आपको परिवार समेत क्वारैंटाइन कर लिया. इसके बाद उन्होंने खुद प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी मीडिया को दी.
यह भी पढ़े:- UP: बस विवाद पर कांग्रेस विधायक ने ही कांग्रेस पार्टी पर उठाये सवाल
शनिवार को चरण की तबियत खराब देखकर उसका कोविड 19 टेस्ट करवाया गया था, जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो वो पॉजीटिव निकला. फौरन कपूर परिवार ने अपनी सोसायटी के अधिकारियों और बीएमसी को यह खबर भेजी. इसके बाद बीएमसी ने उस लड़के को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.

जान्हवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है. जान्हवी ने लिखा, इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है. सभी सुरक्षित रहें. जान्हवी के इस मैसेज पर कार्तिक आर्यन ने रियेक्ट करते हुए लिखा, सही समय पर एक्शन लेने के लिए आपकी दाद देता हूं. जागरूकता फैलाना जरूरी है. वहीं कपूर परिवार के करीबी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने जान्हवी के लिए लिखा, सुरक्षित रखिए.
यह भी पढ़े:- Delhi: World Health Organization (WHO) कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे डॉक्टर हर्षवर्धन
जान्हवी ने अपने मैसेज के साथ बोनी कपूर का इस मामले पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी शेयर किया. बोनी ने 19 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था, मेरे बच्चे, हमारा बाकी स्टाफ और मैं, ठीक हैं और हम में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. यहां तक कि हम लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं.

अब हम अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ-क्वारेंटाइन में रहेंगे. हम बीएमसी की मेडिकल टीम की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. साथ ही हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के जल्द रिस्पॉन्स के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि अफवाहें और पैनिक नहीं फैलना चाहिए. हम सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि चरण ठीक होकर घर लौट आएंगे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cbse-10th-12th-exams-2020-with-these-conditions-cbse-will-be-allowed-to-sit-in-the-exam/